BSES
आदरणीय जीएम साहब (BSES)
सादर नमस्कार |
विषय : बिजली कनेक्शन से संबंधित सुरक्षा के विषय में -
महोदय,
विदित हो कि A-7\41शनिबाजार,लालक्वॉर्टर,कृष्णानगर दिल्ली 110051 में 5 दुकानें एवं 3 फ्लैट्स एवं नीचे स्कूटर पार्किंग है | इसमें मेरा सेकेंड फ्लोर है | हमारी फ्लोर का मीटर मेरे (डॉ. शेष नारायण वाजपेयी) नाम से लगा हुआ है |जिसका CA नंबर 153164270 है | मेरा बिल समय से मेरे बैंक एकाउंट से जमा हो जाता है | मेरी जिम्मेदारी केवल अपने बिल का भुगतान करना है | वही मैं करते जा रहा हूँ |
इसके अतिरिक्त जो भी ऐसे मीटर अभी हैं या पहले रहे होंगे | जिनका इस बिल्डिंग के कागजों में कहीं उल्लेख नहीं है,या जो किसी फ्लोर के नाम पर लगे एवं किसी दूसरी फ्लोर में उपयोग हो रहे हैं ,या फिर कोई ऐसे घरेलू मीटर जो किसी व्यावसायिक गतिविधि के लिए उपयोग किए जा रहे हैं या जाते रहे हैं | ऐसे जिन मीटरों को अपनी अपनी सुविधानुसार लगाया और उतारा जाता रहा है | उन मीटरों के नाम पर जो भी बिजली विभाग की बकाया धन राशि है या भविष्य में होगी | उससे मेरा कोई संबंध अभी नहीं है और भविष्य में भी नहीं होगा | उसके लिए मैं देनदार नहीं हूँ | मैं केवल अपने मीटर पर आए बिजलीबिल का ही भुगतान करता रहूँगा |
_____________________________________
बिजनेस मैनेजर
बी एस ई एस यमुना पॉवर लिमिटेड
कृष्णा नगर
दिल्ली-110051
महोदय,
विषय : बिजली कनेक्शन से संबंधित सुरक्षा के विषय में -
महोदय,
विदित हो कि A-7\41, शनिबाजार, लालक्वॉर्टर,कृष्णानगर, दिल्ली 110051 में नीचे दुकानें एवं 3 फ्लैट्स एवं नीचे स्कूटर पार्किंग है | इसमें मेरा सेकेंड फ्लोर है |
मैंने जब यह फ्लोर खरीदा था तो मुझे गुरविंदर सिंह नाम का मीटर मिला था
| उस मीटर को नियमानुसार बंद करवा कर अपने (डॉ. शेष नारायण वाजपेयी) नाम से मीटर लगवाया था | जिसका CA नंबर 153164270 है | मेरा बिल समय से मेरे बैंक एकाउंट से जमा हो जाता है | मेरे पुराने या नए मीटर का कुछ भी बकाया नहीं है।
इसी बिल्डिंग का फस्ट फ्लोर बिल्डर ने अपने पास रखा था |जिसके लिए बिल्डर ने अपने नाम से कभी कोई बिजली कनेक्शन नहीं लिया था | उन्होंने ऐसे कुछ गुमनाम मीटर लगा रखे थे |जिनमें किसी में फ्लोर का नाम गलत था और किसी में जिसके नाम मीटर लिया गया था | उस नाम के व्यक्ति का न तो किसी रजिस्ट्री में नाम होता था और न ही वो बिल्डिंग में कभी रहा होता था | ऐसे मीटरों से ही उनका काम हमेंशा चला करता था | जब कभी जिस कनेक्शन का बिल अधिक आ जाता तो उनके द्वारा वो मीटर छोड़ दिया जाता था |ऐसा किया उन्होंने था किंतु उन मीटरों का बिल अभी भी बिल्डिंग के नाम पर बकाया बताया जा रहा है |
ऐसा ही एक गुमनाम मीटर अभी भी उसी फस्ट फ्लोर में चलाया जा रहा है | जो विजयकुमार के नाम से है| उसका CA नंबर :100907780 है | बिल्डिंग के किसी भी फ्लोर के कागजों में विजयकुमार नाम के व्यक्ति का उल्लेख नहीं है | इस नाम का कोई व्यक्ति बिल्डिंग में कभी रहा भी नहीं है |इस मीटर को ग्राउंड फ्लोर के लिए लगा दिखाया गया है,जबकि ग्राउंडफ्लोर से इस मीटर का कोई संबंध नहीं है |सीढ़ी पार्किंग दरवाजे आदि पर बत्ती एवं गेट के लॉक वेल जैसे सामूहिक उपयोग के लिए हमारे अपने मीटर से बिजली जुडी हुई है| जिसका बिल मैं देता आ रहा हूँ |
ऐसी स्थिति में विजय कुमार नाम के (CA नंबर :100907780) मीटर से नियम विरुद्ध ढंग से बिजली का ऐसा कोई
दुरूपयोग पाया जाता है| उसके लिए भविष्य में मैं देनदार नहीं होऊँगा | इस मीटर से किराएदार द्वारा उस फ्लोर में चलाई जा रही व्यवसायिक गतिविधियों के लिए बीएसईएस के द्वारा लगाए जाने वाले किसी भी प्रकार के आर्थिकजुर्माने का मैं देनदार नहीं होऊँगा |
मैं बीएसईएस से यह भी निवेदन करता हूँ कि फ़्लोरवाइज मीटरों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करे कि जो मीटर जिसका फ्लोर है, उसी के नाम है अथवा जिस फ्लोर के लिए लगा है उसी फ्लोर पर उसका उपयोग किया जा रहा है। यदि ऐसा कोई मीटर पाया जाता है जो फ्लोर के मालिक के नाम नहीं है| उसके दुरुपयोग के लिए मैं जिम्मेदार न हूँ और न भविष्य में होऊँगा | उसका जो भी बिल है या भविष्य में बनेगा या किसी गैरकानूनी गतिविधि में उसका उपयोग पाए जाने पर यदि कोई जुर्माना आदि लगाया जाता है तो उसके लिए मैं किसी भी रूप में जिम्मेदार न हूँ और न ही उस बिल का मैं भुगतान करूँगा | इसके लिए उस फ्लोर का मालिक व्यक्तिगत रूप से स्वयं ही जिम्मेदार होगा | वह दुरूपयोग राशि की वसूली उसी से की जाए |
________________________________________________________________
इसलिए मैं नहीं चाहता कि भविष्य में किसी भी रूप में इस मीटर का दुरुपयोग किए जाने के कारण उसके आये बिल के भुगतान का भागी मुझे भी बेवजह बनना पड़े ।इस के नाम पर जो भी बिजली विभाग की बकाया धन राशि है या भविष्य में होगी | उसके लिए मैं देनदार नहीं हूँ | मैं केवल अपने मीटर पर आए बिजली बिल का ही भुगतान करता रहूँगा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें