मंगल, 16 जून 2020, 11:57 pm

 

कोरोना द्वितीय चरण के बिषय में  हमारे द्वारा पीएमओ को भेजी गई दूसरीमेल - 

       मेरे द्वारा कोरोना महामारी के के बिषय में लगाए गए पूर्वानुमान के अनुशार कोरोना संक्रमण मई के प्रथम सप्ताह से समाप्त होने लगा था संक्रमितों के बढ़ने की गति क्रमशः कम होती जा रही थी | कोरोना द्वितीय चरण के बिषय में पूर्वानुमान पता  के कारण लोग निश्चिंत होते जा रहे थे | भविष्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने घटने या समाप्त होने के बिषय में कोई स्पष्ट राय नहीं थी इसलिए महामारी का दूसरा चरण प्रारंभ होने  एवं दूसरा चरण समाप्त होने  तारीखों का पूर्वानुमान लगाकर और मैंने दूसरी मेल पीएमओ को भेज दी थी जिसमें लिखा गया था - "महामारी 9 अगस्त से दोबारा प्रारंभ होनी शुरू हो जाएगी जो 24 सितंबर तक रहेगी !उसके बाद यह संक्रमण स्थायी रूप से समाप्त होने लगेगा और  16 नवंबर के बाद यह स्थायी रूप से समाप्त हो जाएगा !"     वह है  यह मेल - 

कोरोना जैसी महामारी से संबंधित पूर्वानुमान के विषय में-

 मंगल, 16 जून 2020, 11:57 pm

आदरणीय प्रधानमंत्री  जी !
                         सादर नमस्कार !

विषय : कोरोना जैसी महामारी से संबंधित पूर्वानुमान के विषय में -

     महोदय,  

     प्रधानमंत्री जी मैंने 19 मार्च 2020 को आपको कोरोना महामारी के बिषय में एक पत्र लिखा था जिसमें इसमहामारी के समाप्त होने के लिए पूर्वानुमान दिया गया था जिसमें लिखा गया था -" कोरोना का समय 24 मार्च 2020 तक चलेगा | उसके बाद इस महामारी का समाप्त होना प्रारंभ हो जाएगा जो क्रमशः 6 मई तक चलेगा | |उसके बाद समय में  पूरी तरह से सुधार हो जाने के कारण 6 मई के बाद संपूर्ण विश्व अतिशीघ्र इस महामारी से मुक्ति पा सकेगा |"

 यदि देखा जाए तो 24 मार्च से संक्रमण संपूर्ण विश्व में कम होने लगा था किंतु इसकी गति अत्यंत धीमी थी !6 मई के बाद इस महामारी से मुक्त होने वाले स्वस्थ रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है उसी का प्रभाव है कि आज 16 जून तक भारत समेत संपूर्ण विश्व के 50 प्रतिशत से अधिक लोग  बिना किसी औषधि के क्रमिक रूप से स्वस्थ होते चले जा रहे हैं |इसका कारण कोई औषधि है और न ही कोई वैक्सीन | केवल समय में सुधार होने के कारण कोरोना पीड़ित रोगियों को रोग मुक्ति मिलती जा रही है |यह महारोग इसी क्रम में क्रमशः समाप्त होता चला जाएगा जिसमें अधिकतम एक मास अर्थात 16जुलाईतक का समय लग सकता है |

      इसके बाद यह महामारी 9 अगस्त से दोबारा प्रारंभ होनी शुरू हो जाएगी जो 24 सितंबर तक रहेगी !उसके बाद यह संक्रमण स्थायी रूप से समाप्त होने लगेगा और  16 नवंबर के बाद यह स्थायी रूप से समाप्त हो जाएगा !

     विशेष बात यह है कि दिल्ली गुजरात जम्मूकश्मीर जैसे जिन क्षेत्रों में बार बार भूकंप आ रहे हैं वहाँ कोरोना का प्रकोप दूसरी जगहों की  अपेक्षा कुछ अधिक समय तक रह सकता है |आगे जहाँ जैसे भूकंप आएँगे वहाँ उस प्रकार का प्रभाव भी कोरोना महामारी पर देखने को मिलेगा |

  निवेदक -  

डॉ. शेष नारायण वाजपेयी

       Ph.D  By  BHU

A-7\41,कृष्णानगर,दिल्ली-51                                                                    9811226973 \9811226983

विशेषबात:हमारे द्वारा पूर्वानुमान में बताई गई तारीखों के अनुशार ही 9 अगस्त के आस पास से भारतवर्ष में  कोरोना संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ने लगी थी और 24 सितंबर के आसपास ही भारतवर्ष कोरोना मुक्त होना प्रारंभ हो गया था | कोरोना संक्रमितों की संख्या अचानक कम होने लगी थी और स्वस्थ होने वालों की संख्या अचानक बढ़ने लगी थी और यह क्रम 16 जनवरी 2021 तब तक जारी रहा कोरोना लगभग समाप्त  चुका था !यदि 15 -20 दिन कोरोना वैक्सीन लगाने के कार्यक्रम को और रोक लिया जाता तो इन्हीं 15 दिनों में कोरोना संपूर्ण रूप से समाप्त हो सकता था | 

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

r t i

mahamari