UP MP छत्तीसगढ़ राजस्थान


छत्तीसगढ़ -

इस भूकंप ने छत्तीस गढ़ में कल हुए नक्सली हमले की सूचना दी थी ! 

  भूकंप -   सुकमा में21-3-2020 को प्रातः 11.14 पर 4.2 तीव्रता का सन्निपातज'भूकंप !
छत्तीसगढ़ के सुकमा और बस्तर जिलों  के साथ ही ओडिशा के मलकानगिरी में भूंकप के झटके तीन सेकेंड तक यह झटके महसूस होते रहे।जगदलपुर से 34 किमी दूर दक्षिण पूर्व था भूकंप का केंद्र |  
  नक्सलियों का हमला -  पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने कहा कि शनिवार की शाम चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पुलिस बल गश्त पर था, तभी निमपा के जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। दोनों ओर से गोलीबारी देर शाम तक जारी रही। 
 बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षा बल ने 17 जवानों के शवों को बरामद कर लिया है तथा उन्हें जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। जवान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए हैं।सुंदरराज ने बताया कि शनिवार (21 मार्च) को सुकमा जिले के एलमागुड़ा में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद चिंतागुफा, बुरकपाल और तिमेलवाड़ा से डीआरजी, एसटीएफ और सीआपीएफ के कोबरा बटालियन के छह सौ जवानों को रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल के जवान मिनपा गांव के जंगल में थे तब लगभग 250 की संख्या में नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। इस घटना में 15 जवान घायल हो गए थे। लगभग ढाई घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे।
   विशेष :सुकमा में भूकंप प्रातः 11.14 पर आया !चिंता गुफा के पास गस्त करते सुरक्षा बल पर नक्सलियों ने हमला किया दोनों स्थानों की आपसी दूरी लगभग 62 किलोमीटर थी !जिस जगह भूकंप आया लगभग उसी जगह नक्सली हमला हुआ है !

 

राजस्थान -


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

r t i

mahamari