मणिपुर में हिंसक घटनाएँ -
भूकंप 11-12-2016 ,7.27AM,तीव्रता 4.2, पूर्वोत्तर के सभी सात राज्य !
पूर्वोत्तर के सभी सात राज्य- असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर आदि में भूकंप के झटके सुबह करीब 7.27 बजे महसूस किए गए।
घटना :मणिपुर में इस भूकंप के बाद आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया ! इंफाल में हुए तीन विस्फोटों के बाद यहां की
स्थिति का गंभीर संज्ञान लेते हुए राज्य कैबिनेट ने आज तुंरत प्रभाव से
जिले में इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला किया।मणिपुर की राजधानी इंफाल के कुछ हिस्सों में हिंसा एवं तनाव को देखते हुए आज अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया | हिंसक झड़पों के बाद बसें जलाई गई !यह हिंसक उपद्रव इसीप्रकार से कई सप्ताह तक चलता रहा था |
3-1- 2017 को 14.39 बजे त्रिपुरा में भूकंप !तीव्रता 5.5-7
भूकंप :24 -2-2017 शाम पांच बजकर 32 मिनट पर मणिपुर में आया "सन्निपातज"भूकंप !
25 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी जी की रैली इंफाल के अचोउआ में होने वाली थी इसी बीच 24 फरवरी को इंफाल पुलिस ने एक हथगोला और एक बम बरामद किया था | बीजेपी के उम्मीदवार निंगोमबाम लेकाई में सोईबम सुभाषचंद्रा के निवास के गेट के पास पाया गया.तो दूसरा बम थाउबल जिले में बीजेपी कार्यकर्ता सुनील के घर के सामने पाया गया. यह जगह रैली के स्थान से मात्र 40 किमी. दूर है.! इसी क्षेत्र में इसी 24 फरवरी को शाम पांच बजकर 32 मिनट पर भूकंप आया।भूकंप का केंद्र चुराचंद्रपुर जिले में था।छै उग्रवादी संगठनों ने मोदी जी की यात्रा के विरोध में बंद बुलाया था ऐसे में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी किंतु प्रशासन की विशेष सतर्कता से ऐसी दुर्घटना को टाला जा सका था !
कुलमिलाकर 24 -2-2017 को आया यह भूकंप 25 फरवरी को मोदी जी की रैली में संभावित किसी अनहोनी की चेतावनी देने आया था |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें