आतंकी घुसपैठ

भूकंप :24 -2-2017 शाम पांच बजकर 32 मिनट पर मणिपुर में आया "सन्निपातज"भूकंप

घटना : Mar 21, 2017, 06.27AM IST पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में बड़ी आतंकी घुसपैठ पर बांग्लादेश ने चेताया !  

भूकंप -चंबा में29-3-2020 को रात्रि 11.47 पर 4.5 तीव्रता का सन्निपातज'भूकंप ! 
Publish Date:Wed, 01 Apr 2020 10:21 AM (IST) दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा ISIS कोरोना वायरस के चलते जहां एक ओर देशभर के लोग भारी मुसीबत के दौर में जी रहे हैं, वहीं खबर आ रही है कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (Islamic State of Iraq and Syria) राजधानी दिल्ली में हमले कर सकता है। दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ISIS के गुट दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से जगह-जगह ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले की साजिश रच रहे हैं।
  
 
 

भूकंप: जम्मू कश्मीर के भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर में 4-9-2020को 1.53PM तीव्रता 4.03 चंद्रज ' भूकंप !

Sep 19, 2020, 07:04 PM IST
J&K: राजौरी में लश्कर के 3 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
नई दिल्‍ली: जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां राजौरी जिले में लश्‍कर-ए-तयैबा (LeT) के 3 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं. वहीं अवंतीपोरा में भी 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है.
सुरक्षा बलों द्वारा विशेष इनपुट मिलने पर संयुक्‍त रूप से ऑपरेशन चलाया गया था. राजौरी में आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कैश बरामद किया गया है. 

पुलवामा जैसा हमला टला
कश्मीर में 52 किलो विस्फोटक बरामद
नयी दिल्ली, 17 सितंबर (एजेंसी)
भारतीय सेना ने कश्मीर में गादिकल के कारेवा इलाके में बृहस्पतिवार को 52 किलोग्राम विस्फोटक बरामद कर पुलवामा जैसा बड़ा हमला होने से रोक लिया। सेना के अधिकारियों ने यहां बताया कि विस्फोटक राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट बरामद किए गए। ये विस्फोटक जिस स्थान से बरामद किए गए हैं, उसके निकट ही पिछले साल पुलवामा हमला हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान सुबह करीब आठ बजे पानी की एक टंकी से विस्फोटक बरामद किए गए। एक अधिकारी ने कहा, ‘विस्फोटकों के 416 पैकेट बरामद किए गए, जिनमें से हरेक का वजन 125 ग्राम था।’ उन्होंने बताया कि इसके बाद इलाके में तलाश अभियान के दौरान एक अन्य पानी की टंकी से 50 डेटोनेटर बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि इन विस्फोटकों को ‘सुपर-90’ या ‘एस-90’ के नाम से जाना जाता है।

भाषाUpdated: 20 Sep 2020, 07:57:00 PMसेना से बचने के लिए आतंकियों का नया पैंतरा, शोपियां में बनाए अंडरग्राउंड बंकर!शोपियां के दो और पुलवामा जिले के तीन इलाकों की निगरानी करने वाले कर्नल एके सिंह और उनके दल के लिए भूमिगत बंकर mile hai 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनुमान : वैज्ञानिकों के वक्तव्य लिंक सहित ! 2(इसका उपयोग कर लिया गया !)

13-7-24

mahamari