महाराष्ट्र
भूकंप: ठाणे (महाराष्ट्र):में 2-1-2018 को प्रातः 2.21 पर 'वातज' भूकंप ! तीव्रता 3.2
घटना :03 Jan 2018पुणे जातीय हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र बंद: ट्रेनें रोकीं, बस सेवा पर बुरा असर, सड़कों पर सन्नाटा !ठाणे में धारा 144 लागू की गई है,औरंगाबाद में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। बंद की चलते ट्रेन से
लेकर सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। भागती-दौड़ती मुंबई की रफ्तार पर भी
खासा असर पड़ा है। यहां के प्रसिद्ध डब्बावाला असोसिएशन ने बंद के चलते
अपनी सेवा आज रद्द कर दी है। उधर संसद में भी इस मुद्दे के आज गूंजने के
आसार हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें