जम्मू-कश्मीर

भूकंप :लद्दाख में 8-9-2020 को 5.47 AM तीव्रता 4.4 'सूर्यज भूकंप' !भारत-चीन में तनाव चरम पर! भूकंप का केंद्र कारगिल के उत्तर-पश्चिम में 435 किमी उत्तर-पश्चिम में था.

7 सितंबर को चीनी सैनिकों ने इन्हीं चोटियों पर भारतीय पोजिशन के करीब आने की कोशिश की भारतीय सेना ने जो वायर ऑब्स्टिकल लगाई हैं|08 Sep 2020, 02:45:00 PM एलएसी पर भारत-चीन में खुला नया मोर्चा, रेजांग ला में सैनिक आमने-सामने, तनाव चरम पर! चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है। पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे रेजांग ला के पास भारत-चीन सैनिकों के बीच अब भी गतिरोध जारी है। 30-40 चीनी सैनिकों की टुकड़ी वहां मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक, तीन दिन से लगातार चीनी सैनिक उन चोटियों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जहां भारतीय सैनिक तैनात हैं।तनाव का सबसे बड़ा पॉइंट रेजांग ला के पास की चोटियां बन गई हैं।चीन पेंगोंग लेक के दक्षिणी छोर पर स्थित पहाड़ियों पर कब्जा करना चाहता है।9 सितंबर को हुई फिंगर-4 के पास फायरिंग !10 सितंबर को मॉस्को में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मीटिंग थी इससे पहले 9 सितंबर को चीनी सैनिकों ने पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर फिंगर-4 के पास भारतीय पोजिशन के करीब आने की कोशिश की। यहां फिंगर-4 की चोटी पर चीनी सैनिक डटे हुए हैं लेकिन भारतीय सैनिकों ने फिंगर- 3 से होते हुए फिंग -4 के पास की उन चोटी पर तैनाती कर दी है, जिससे वह चीनी सैनिकों से ज्यादा ऊंचाई पर डटे हैं। ज्यादा ऊंचाई की वजह से भारतीय सेना यहां अडवांटेज पोजिशन पर है। 9 सितंबर को चीनी सैनिकों ने इसके करीब आने की कोशिश की और फिर दोनों देशों की तरफ से हवा में फायरिंग हुई। सूत्रों के मुताबिक यहां पर 100 से ज्यादा राउंड फायर हुए।
16 Sep 2020, 06:08:00 PM भारत-चीन तनाव: दोनों देशों की सेनाओं के बीच 20 दिन में तीन बार हुई फायरिंग!करीब 45 सालों तक वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर एक भी गोली नहीं चली, लेकिन चीन की नापाक हरकतों की वजह से अब बॉर्डर पर माहौल बिगड़ने लगा है। जानकारी के मुताबिक, 20 दिन में पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच तीन बार फायरिंग की घटना हो चुकी है।

 

भूकंप :हिमाचल (काँगड़ा) में 12-1- 2020 को 11.55AM 'सूर्यजभूकंप' ,तीव्रता 3.4 

भूकंप :चंबा में 19-1- 2020 को 4:16 PM 'सूर्यजभूकंप' ,तीव्रता 3:6

Publish Date:Mon, 20 Jan 2020 03:03 PM (IST)एसपीओ से आतंकी बने आदिल समेत तीन आतंकवादी शोपियां मुठभेड़ में ढेर, त्राल में विदेशी आतंकियों की तलाश जारी ! श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए सोमवार को शाेपियां में तीन आतंंकियों को घेरने के बाद उन्हें घंटों तक चली मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए तीनों आतंकवादियों से भारी तादाद में हथियार व गोलाबारूद बरामद हुए है|

भूकंप -डोडा(भद्रवाह) में 26-1-2020 को 4.34 AM सन्निपातज'भूकंप !तीव्रता 3.9

 Jan 26, 2020, 11:07 PM ISTजम्मू-कश्मीर / एक हफ्ते में सुरक्षाबलों की आतंकियों से तीसरी मुठभेड़, दक्षिण कश्मीर में पिछले 7 दिनों में मुठभेड़ के दौरान 7 आतंकी मारे गए, 2 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए !जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा- मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए, जिनमें जैश का कश्मीर चीफ कारि यासिर शामिल है। हमें सूचना मिली थी कि वह श्रीनगर में बड़ा आईईडी विस्फोट करने की योजना बना रहा था।पिछले सात दिन में 3 बड़े एनकाउंटर हुए हैं दक्षिण कश्मीर में पिछले सात दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के तीसरा बड़ा एनकाउंटर है। 21 जनवरी को पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे और सेना का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) शहीद हो गया था। 20 जनवरी को शोपियां जिले में एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी मारे गए थे!
आतंकी पाकिस्तान से लाए थे उन्नत आईईडी और स्नाइपर राइफल
Updated: | Sat, 01 Feb 2020 10:54 PM (IST)
जम्मू। नगरोटा के बन टोल प्लाजा पर शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी पाकिस्तान से शक्तिशाली आईईडी लेकर आए थे। उन्होंने सुरक्षाबलों के वाहनों में विस्फोट करने के लिए के लिए इसे श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर एक जगह पर लगा भी दिया था
    03 Feb 2020, 11:03:00 PM IST कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने किया युद्धविराम का उल्लंघन, एक नागरिक की मौत, 4 घायल !उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में सोमवार को अचानक सीमा पार से गोलीबारी शुरू हो गई। पाकिस्तान की तरफ से हुए युद्धविराम के इस उल्लंघन में एक आम नागरिक की मौत हो गई, जिसकी शिनाख्त मोहम्मद सलीम के तौर पर हुई है। वहीं 4 अन्य घायल हो गया।
   

भूकंप -लद्दाख में 4-2-2020 को 11.25 AM सन्निपातज'भूकंप !तीव्रता 3.6

Tuesday , 4 February 2020जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले तीन आंतकी ढेर !
पुलवामा, 03 फरवरी 2020, अपडेटेड 21:37 ISTजम्मू-कश्मीर: जैश के 4 आतंकी गिरफ्तार, दहशतगर्दों की मदद करने का आरोप !जम्मू और कश्मीर पुलिस ने 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जो आतंकवादी संगठन जैश-ए मोहम्मद से जुड़े हैं. गिरफ्तार आतंकी, घाटी में सक्रिय आतंकियों की मदद कर रहे थे !
            Feb 6, 2020, 02:42 PM ISTजम्मू कश्मीर: लवेपोरा एनकाउंटर में मारे गए 2 आतंकी, 1 जवान शहीद
श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र के लवेपोरा में एक नाके पर नाका पार्टी पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद मुठभेड़ हुई.| 
    नई दिल्ली, 06 फरवरी 2020, अपडेटेड 10:47 ISTपुलवामा पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेराजम्मू-कश्मीर के पुलवामा में थाने पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. आतंकवादियों ने गुरुवार को पुलवामा पुलिस स्टेशन पर अंडर बैरल ग्रेनेड फेंका. इस कारण से पुलिस स्टेशन के बाहर धमाका हुआ. गनीमत की बात है कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके का घेराव कर लिया है.
     भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक की कई चौकियां तबाह, गोलाबारी में सैनिक शहीद, दो जवान घायल !
Publish Date:Sat, 08 Feb 2020 09:43 PM (IST)पुंछ, जेएनएन। जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को व्यक्त की गई आशंका सच साबित हुई और पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर साजिशन भारी गोलाबारी शुरू कर दी। शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर के देगवार में सैन्य चौकियों के अलावा करीब एक दर्जन गांवों को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागे। इसमें अग्रिम चौकी पर तैनात एक सैनिक शहीद और दो अन्य जवान घायल हो गए। गोलाबारी से सीमा पर कुछ जगह आग भी लग गई है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना की कई चौकियां तबाह कर दी हैं।पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को गुलपुर सेक्टर में दोपहर बाद करीब 3:45 बजे पहले भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलाबारी शुरू की। बाद में एकाएक रिहायशी क्षेत्रों में भारी मोर्टार दागने शुरू कर दिए। 
    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीनगर, Updated Sat, 08 Feb 2020 12:53 AM ISTश्रीनगर में कोचिंग कर रहे छात्रों ने लाल चौक पर किया था ग्रेनेड हमला, जैश मॉड्यूल का हुआ भंडाफोड़!
       न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू, Updated Mon, 10 Feb 2020 12:21 PM ISTजम्मू-कश्मीरः सीमा पर बसे इस इलाके में अलर्ट जारी, लोगों को घरों में रहने के निर्देश !पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तानी सेना लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रही है। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना लगातार रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रही है। वहीं नियंत्रण रेखा पर जारी गोलाबारी को देखते हुए मेंढर सब डिवीजन के बालाकोट, बरूती, बसूनी, धराटी, मनकोट, साबरागली, बलनोई, दबराज, घानी आदि क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

 
भूकंप :हिंदुकुश में 20-12-2019 को 5.13 PM को 6.8 तीव्रता 'वातज' हरियाणा, पंजाब, कश्‍मीर और दिल्‍ली एनसीआर समेत उत्‍तर भारत के कई हिस्‍सों में झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हिंदुकुश में था.भूकंप के झटके पाकिस्‍तान में भी महसूस किए गए हैं. राजधानी इस्‍लामाबाद और लाहौर समेत कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. लगभग 10 मिनट तक भूकंप का असर रहा.

    25 Dec 2019, 10:28:00 PM IST  जम्मू-कश्मीर: सीमा पर भारी गोलाबारी, जेसीओ शहीद, एक महिला की भी मौतपाकिस्तान की सेना के जवानों द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सेना के एक जेसीओ शहीद हो गए। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब भी दिया जा रहा है।


भूकंप :जम्मू कश्मीर में-12 -9-2018 को सुबह 5.15 बजे तीव्रता4.6 थी "वातज" भूकंप !घटना :15 Sep 2018 02:45 PM (IST)जम्मू-कश्मीरः काजीगुंड में मुठभेड़ जारी, पांच आतंकी मारे गए ! Sep 23, 2018, 12:37PM IST

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, 'आतंक का अंत' मिशन पर सेना !Sep 23, 2018, 01:57PM IST जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने स्थानीय मजदूर को किया अगवा !प्रकाशित: सितम्बर 21, 2018 11:12 AM IST | जम्मू-कश्मीर के शोपियां में अगवा 3 पुलिसकर्मियों की हत्या !22 सितंबर 2018 :विनीत खरे बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर से लौटकर जम्मू कश्मीर में क्यों निशाने पर हैं पुलिसकर्मी ?Sep 23, 2018, 11:11PM ISTकश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की साजिश नाकाम, LoC पर दो आतंकी ढेर !19 Sep 2018 04:59 PM IST पाकिस्तानी सैनिकों ने बीएसएफ जवान का गला रेता, सीमा पर हाईअलर्ट !जम्मू में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने बीएसएफ के एक जवान पर हमला कर उसका गला रेत दिया। जिसके बाद नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट कर दिया गया है।पाकिस्तानी सैनिकों ने बीएसएफ जवान का गला रेता, सीमा पर हाईअलर्ट! 

भूकंप :भारत-नेपाल सीमा पर 5-1-2018 को 9.46-10-00 के बीच 'चन्द्रज' भूकंप !तीव्रता 4.0

5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में चार आतंकवादी मारे गए थे  

भूकंप :कश्मीर घाटी में(केंद्र पकिस्तान )12 -6 -2019 को 8.40 AM को 5.3 तीव्रता 'वातज' 

घटना :12 -6- 2019, जम्मू कश्मीर में अनंतनाग में दो बाइक सवार नकाबपोश आतंकियों ने सुरक्षबलों पर हमला कर दिया है जिसमें CRPF के 3 जवान शहीद हो गए. जवाबी कार्रवाई में 1 दहशतगर्त को भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. हमले में पुलिस के एक और 2 सीआरपीएफ के जवान जख्मी हो गए.

घटना :13 -6- 2019 पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला !पुलवामा हमले के बाद एक बार फिर आतंकियों  ने सुरक्षा बलों खून बहाया. अमरनाथ यात्रा से पहले उसी रूट पर आतंकियों ने 5 जवानों को शहीद कर दिया


भूकंप :जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 7-11-2020को 4.29AM पर 'सूर्यज 'भूकंप |4.1तीव्रता

इंडियन आर्मी ने 11 नवंबर की पाकिस्तानी कार्यवाही की जवाबी कार्रवाई में पाक के 11 सैनिक मारे तो ऐसे तिलमिलाया पाकिस्तान,see more... https://www.livehindustan.com/national/story-11-pak-soldiers-killed-in-indian-retaliation-along-loc-in-jammu-and-kashmir-and-pak-summons-senior-indian-diplomat-over-ceasefire-violations-3628302.html
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 150 मीटर लंबी सुरंग मिली- प्रेस रिव्यू 

जम्मू के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नीचे सुरक्षा बलों को रविवार को एक सुरंग मिली है.see more...https://www.bbc.com/hindi/india-55038027

 

 

जम्मू कश्मीर: सेना के अफ़सर समेत 4 जवानों की मौत, तीन चरमपंथी मारे गए !रविवार को जम्मू और कश्मीर के माछिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर तीन चरमपंथियों को मार दिया.see more....https://www.bbc.com/hindi/india-54864744

   भूकंप :जम्मू कश्मीर के हैनले इलाके में 2-11-2020को 06:54AM पर 'सूर्यज'भूकंप |3.5 तीव्रता

भूकंप :जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 7-11-2020को 4.29AM पर 'वातज'भूकंप |4.1तीव्रता

  भूकंप :जम्मू-कश्मीर में 8-11-2020को 6:56 PM पर 'वातज'भूकंप |4.0तीव्रता 

 
श्रीनगर:Oct 29, 2020, 11:41 PM IST जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी.see more....https://zeenews.india.com/hindi/india/jk-terrorists-killed-3-bjp-leaders-in-kulgam/775716
 

 भूकंप जम्मू कश्मीर में11 -12-2017 को प्रातः 8.49 पर 'वातज' भूकंप ! तीव्रता 4.5
       नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: जम्मू-कश्मीर में CRPF के ट्रेनिंग सेंटर पर बड़ा आतंकी हमला, 4 जवान शहीद-3 आतंकवादी ढेरsee more... https://navbharattimes.indiatimes.com/india/terrorists-attack-crpf-training-centre-in-jks-pulwama-2-injured/articleshow/62312102.cms


    see more....https://www.jagran.com/news/national-six-injured-including-a-woman-in-a-terror-attack-in-jammu-and-kashmir-17989088.html


2. नागरिकता कानून विरोध: हिंसा के बाद आज बंद रहेंगे सभी विद्यालय, परीक्षाएं निरस्त !
    ब्यूरो, अमर उजाला, लखनऊ Updated Sat, 21 Dec 2019 02:20 AM IST see more....https://www.amarujala.com/lucknow/caa-protest-in-uttar-pradesh-live-updates-all-day
        जम्मू-कश्मीर: सीमा पर भारी गोलाबारी, जेसीओ शहीद, एक महिला की भी मौतपाकिस्तान की सेना के जवानों द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सेना के एक जेसीओ शहीद हो गए। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब भी दिया जा रहा है।
3.  नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 25 Dec 2019, 10:28:00 PM IST     see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/state/jammu-and-kashmir/srinagar/one-soldier-has-lost-his-life-in-ceasefire-violation-by-pakistan-army-along-line-of-control-loc-in-uri-sector-jammu-kashmir/articleshow/72967938.cms
4.  नागरिकता कानून विरोध: हिंसा के बाद आज बंद रहेंगे सभी विद्यालय, परीक्षाएं निरस्त
        ब्यूरो, अमर उजाला, लखनऊ Updated Sat, 21 Dec 2019 02:20 AM IST
        see more...https://www.amarujala.com/lucknow/caa-protest-in-uttar-prade

पुलवामा हमले के विषय में अतिविशेष बात-जम्मू-कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले दो सालों में कई भूकंप आ चुके हैं. हालांकि इनकी तीव्रता इतनी 
ज्यादा नहीं थी.

भूकंप :दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में -31 -1 -2018 समय दोपहर 12.35 बजे ,तीव्रता 6 . 1 ,' भूकंप !

      भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, यूपी, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और दूसरे राज्यों में भी महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है, वहीं भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश अफगानिस्तान (हिंदूकुश) में था।हिमाचल के सभी जिला में भूकंप के झटके महसूस क‌िए गए।चंबा , शिमला, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, ऊना, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला में भी भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए।
  घटना:10 फ़रवरी, 2018 1:16 PM जम्मू में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला :

जम्मू से करीब दस किलोमीटर दूर सुनजवां कैम्प पर आतंकियों ने हमला कर दिया जिसमें एक जवान की मौत हो गई. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह आतंकी सुनजवां कैम्प में घुस गए. इससे पहले गेट पर तैनात सन्तरी ने संदिग्ध हरकत देखी. दोनों ओर से फायरिंग हुई. इस दौरान तीन से चार आतंकी दो- दो की तादाद में कैम्प में दाखिल हो गए. ये आतंकी जेसीओ फैमिली क्वाटर की ओर घुसे.!सुंजवान इलाके में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.’’

 
भूकंप भारत पाक सीमा पर 8 -7- 2017 \15.43 बजे तीव्रता 5.2 'चन्द्रज' भूकंप 
घटना:13-7-2017 पाकिस्तान जाधव की मां को वीजा देने पर अचानक करने लगा बिचार क्यों इतना बड़ा बदलाव !आतंकियों को नहीं मिले इस बार पत्थरबाज !लोकल पुलिस वालों को मारने, अमरनाथ बस हमला, एनआईए ऐक्शन और ऐसी ही कुछ अन्य वजह से आतंकियों और अलगाववादियों के प्रति कश्मीर घाटी के लोगों की ‘तटस्थता‘ बढ़ रही है। यही वजह है कि हाल ही के कई एनकाउंटर के दौरान आतंकियों के समर्थन में उतनी बड़ी संख्या में लोग मुठभेड़ स्थल पर नहीं उमड़े हैं, जितने कि दो-तीन महीने पहले उमड़ते थे।
      
     
भूकंप - हिंदूकुश अफगानिस्तान से कश्मीर तक !28-10-2017 प्रातः 23.15 बजे तीव्रता 5.7 ,'सन्निपातज'

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

r t i

mahamari