5-8-2019 को धारा 370 हटाई गई
5-8-2019 को धारा 370 हटाई गई
भूकंप:पिथौरागढ़ में भूकंप:1-8-2019 को रात्रि में 10.22 भूकंप !तीव्रता2.8'चंद्रज' भूकंप
भूकंप-कोलकाता में'सूर्यज'भूकंप :3-8 -2019 को दिन में 4:29 PM ,तीव्रता 3.6
भूकंप :अफगानिस्तान से दिल्ली तक8-8-2019को 6.15AM में आया 'सूर्यजभूकंप' तीव्रता 5.9 !
घटना :8 अगस्त 2019 अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान का हमला, 14 की मौत !अफ़ग़ानिस्तान
की राजधानी काबुल में 8-8-2019को एक पुलिस स्टेशन के बाहर हुए ज़ोरदार बम
धमाके में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और करीब 150 लोग घायल हैं|
भूकंप - पकिस्तान
में 10-8-2019 / 11:43 AM ,सन्निपातज'भूकंप ! तीव्रता 5.5 अफगानिस्तान और
तजाकिस्तान की सीमा पर इस भूकंप का केंद्र था !इस भूकंप
के तेज झटके इस्लामाबाद और खैबरपख्तूनख्वाप्रांत तथा पूर्वी पंजाबप्रांत
में लगे हैं |
भूकंप :लेह में 13-8-2019 / 4:20 PM ,सन्निपातज'भूकंप ! तीव्रता 4.2
16 Aug 2019, कश्मीर में आतंकी हमले कराने की फिराक में पाकिस्तान, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल!LoC पर पाकिस्तान ने की गोलाबारी तो उसे मुंह की खानी पड़ी, भारत ने 4 सैनिक किए ढेर, कई PAK बंकर भी तबाह!20 Aug 2019 11:36 AM (IST)भारत में PaK खुफिया एजेंसी ISI एजेंट के साथ दाखिल हुए 4 आतंकी, देशभर में हाई अलर्ट जारी| जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद और चार जख्मी
पाकिस्तान ने आज एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया. अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया.|21 Aug 2019 07:23 AM (IST)भारत ने दिया कड़ा जवाब: पाकिस्तान की चौकियां तबाह, कई सैनिक मारे गए | 21 अगस्त 2019,J-K: खत्म हुआ बारामूला एनकाउंटर, SPO शहीद, एक आतंकी भी ढेर !अनुच्छेद 370 हटने के 16 दिन बाद यानी मंगलवार को सुरक्षाबलों ने बारामूला में आतंकियों को घेर लिया था. कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया !
पाकिस्तान ने आज एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया. अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया.|21 Aug 2019 07:23 AM (IST)भारत ने दिया कड़ा जवाब: पाकिस्तान की चौकियां तबाह, कई सैनिक मारे गए | 21 अगस्त 2019,J-K: खत्म हुआ बारामूला एनकाउंटर, SPO शहीद, एक आतंकी भी ढेर !अनुच्छेद 370 हटने के 16 दिन बाद यानी मंगलवार को सुरक्षाबलों ने बारामूला में आतंकियों को घेर लिया था. कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया !
भूकंप:भारत-म्यांमार सीमा क्षेत्र 18-8-2019को 11.58AM 'सूर्यजभूकंप' तीव्रता 4.7 !
भूकंप: गुजरात (कच्छ ) में 19-8-2019 / 2.43 PM 'चंद्रज' भूकंप !तीव्रता 4.2 घटना : 19-8-2019 भारत में PaK खुफिया एजेंसी ISI एजेंट के साथ दाखिल हुए 4 आतंकी, देशभर में हाई अलर्ट जारी !पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आइएसआइ) के एजेंट के साथ चार आतंकी भारत में दाखिल हो गए हैं। इसे लेकर राजस्थान और गुजरात बॉर्डर समेत पूरे देश में पुलिस और सेना को अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये आतंकवादी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई एजेंट के साथ अफगानिस्तानी पासपोर्ट जरिए भारत में दाखिल हुए हैं।
घटना : 21-8-2019 भारत ने दिया कड़ा जवाब: पाकिस्तान की चौकियां तबाह, कई सैनिक मारे गए !J-K: खत्म हुआ बारामूला एनकाउंटर, SPO शहीद, एक आतंकी भी ढेरअनुच्छेद 370 हटने के 16 दिन बाद यानी मंगलवार को सुरक्षाबलों ने बारामूला में आतंकियों को घेर लिया था. कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया !
भूकंप :चंबा में 22-8-2019को 4.50AM 'सूर्यजभूकंप' तीव्रता 2.7 !
भूकंप :कश्मीर में 23-8-2019को 11.39AM 'सूर्यजभूकंप' तीव्रता 4.1 !
घटनाएँ - 23 अगस्त 2019जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले में LOC के पास पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद
भूकंप :कश्मीर में 4-9-2019को 3.30PM 'सूर्यजभूकंप' तीव्रता 3.8 !
घटना: 4-9-2019को जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आतंकवादियों ने एक मकान पर किया हमला, एक बच्ची सहित चार घायल!उत्तर
कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक मकान पर हमला कर
दिया, जिसमें एक बच्ची सहित परिवार के चार सदस्य घायल हो गए.!
घटना: 7 -9-2019 को जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आतंकवादियों ने एक मकान पर किया हमला, एक बच्ची सहित चार घायल उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक मकान पर हमला कर दिया, जिसमें एक बच्ची सहित परिवार के चार सदस्य घायल हो गए !
घटना: 8-9-2019 को पाकिस्तान ने राजौरी में की भारी गोलाबारी, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब !जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार शांति भंग की कोशिशें जारी हैं। रविवार को भी पाकिस्तान की ओर से कई गांवों और घरों को निशाना बनाया गया। जवाब में भारतीय सेना ने भी जमकर फायरिंग की है |
घटना: 4 -10-2019 पाकिस्तान में तख्तापलट की आशंका, जनरल बाजवा ने रद्द की 111 बिग्रेड की छुट्टियां !
भूकंप :चंबा में 22-8-2019को 4.50AM 'सूर्यजभूकंप' तीव्रता 2.7 !
भूकंप :कश्मीर में 23-8-2019को 11.39AM 'सूर्यजभूकंप' तीव्रता 4.1 !भूकंप:भारत म्यांमार सीमा पर 26-8-2019 / 8.19am 'चंद्रज' भूकंप !तीव्रता 5.1
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है.
भूकंप :कश्मीर में 4-9-2019को 3.30PM 'सूर्यजभूकंप' तीव्रता 3.8 !
घटना: 4-9-2019को जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आतंकवादियों ने एक मकान पर किया हमला, एक बच्ची सहित चार घायल!उत्तर
कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक मकान पर हमला कर
दिया, जिसमें एक बच्ची सहित परिवार के चार सदस्य घायल हो गए.! घटना: 7 -9-2019 को जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आतंकवादियों ने एक मकान पर किया हमला, एक बच्ची सहित चार घायल उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक मकान पर हमला कर दिया, जिसमें एक बच्ची सहित परिवार के चार सदस्य घायल हो गए !
घटना: 8-9-2019 को पाकिस्तान ने राजौरी में की भारी गोलाबारी, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब !जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार शांति भंग की कोशिशें जारी हैं। रविवार को भी पाकिस्तान की ओर से कई गांवों और घरों को निशाना बनाया गया। जवाब में भारतीय सेना ने भी जमकर फायरिंग की है |
भारत पकिस्तान
भूकंप - भारत पकिस्तान सीमा में 9-9-2019 / 12:10 PM ,सन्निपातज'भूकंप ! तीव्रता 5.0\ जम्मू-कश्मीर- हिमाचल प्रदेश (चंबा) सीमा क्षेत्र में
भूकंप के तेज झटके आए हैं।भूकंप के झटके इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वाह और पीओके में महसूस किये गये.
एबटाबाद, नकियल और मनशेरा में भी झटके महसूस किये जाने की खबर है| जो भारत में विस्फोटकों के साथ घुस पैठ हुई है ऐसी सूचना दे रहा था !
घटना: 4 -10-2019 पाकिस्तान में तख्तापलट की आशंका, जनरल बाजवा ने रद्द की 111 बिग्रेड की छुट्टियां !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें