BSES
आदरणीय जीएम साहब (BSES) सादर नमस्कार | विषय : बिजली कनेक्शन से संबंधित सुरक्षा के विषय में - महोदय, विदित हो कि A-7\41शनिबाजार,लालक्वॉर्टर,कृष्णानगर दिल्ली 110051 में 5 दुकानें एवं 3 फ्लैट्स एवं नीचे स्कूटर पार्किंग है | इसमें मेरा सेकेंड फ्लोर है | हमारी फ्लोर का मीटर मेरे (डॉ. शेष नारायण वाजपेयी) नाम से लगा हुआ है |जिसका CA नंबर 153164270 है | मेरा बिल समय से मेरे बैंक एकाउंट से जमा हो जाता है | मेरी जिम्मेदारी केवल अपने बिल का भुगतान करना है | वही मैं करते जा रहा हूँ | इसके अतिरिक्त जो भी ऐसे मीटर अभी हैं या पहले रहे होंगे | जिनका इस बिल्डिंग के कागजों में कहीं उल्लेख नहीं है,या जो किसी फ्लोर के नाम पर लगे एवं किसी दूसरी फ्लोर में उपयोग हो रहे हैं ...