31-7-2024 महामारी आगमन की आहट पहले ही लग गई थी !जानवरों का आतंक -मौसम में बड़े बदलाव
दो शब्द प्रकृति और जीवन को समझने में गणित विज्ञान सक्षम है | प्राचीन विज्ञान वेत्ताओं का मानना है कि महामारी एवं मौसमसंबंधी घटनाओं के विषय में अनुमान या पूर्वानुमान लगाना केवल गणितविज्ञान के द्वारा संभव है | इसीलिए प्राचीन काल में मौसम एवं महामारी जैसी घटनाओं को समझने के लिए केवल गणित विज्ञान का ही सहारा लिया जाता था |वस्तुतः मौसम और महामारियों का कारक सूर्य को माना जाता है | इसलिए सूर्य के संचार को ठीक ठीक समझकर उसी के आधार पर मौसम एवं महामारी जैसी घटनाओं के विषय में अनुमान या पूर्वानुमान लगा लिया जाता है | सूर्य सिद्धांत जैसे अनेकों आर्ष ग्रंथों में प्रकृति एवं जीवन को समझने के लिए गणित के सूत्रों का उपयोग किया गया है | गणित के द्वारा सूर्य आदि ग्रहों के संचार के विषय में अनुमान या पूर्वानुमान लगाने की प्रक्रिया बताई गई है | उसी पद्धति से पृथ्वी सूर्य चंद्र आदि के एक सीध में आने के विषय में सही ...