संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मणींद्र अग्रवाल latest

हिंदुस्तान : 1 Apr 2022- आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल कोरोना का सटीक आकलन करते रहे हैं |  पहली दूसरी व तीसरी लहर में उनके आकलन काफी हद तक सही साबित हुए हैं see... https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-corona-forth-wave-can-come-if-virus-mutant-change-iit-kanpur-scientist-prof-manindra-agrawal-claims-6157090.html   दैनिकजागरण :18 Apr 2022- आइआइटी कानपुर के प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल बोले- अब कोरोना की चौथी लहर आने की आशंका नहीं ! बताते चलें कि आइआइटी के प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल कोराना संक्रमण काल में दूसरी और तीसरी लहर में भी गणितीय माडल प्रस्तुत कर चुके हैं। इसमें उन्होंने देश के कई राज्यों में कोरोना की स्थिति स्पष्ट की थी, जिसमें राज्याें में कोराना का पीक टाइम और खत्म होने का आंकलन दिया था। उनके द्वारा दिया गया माडल एकदम सीटक साबित हुआ था। इससे सरकार को भी काेरोना की रोकथाम में खासा मदद मिली थी। उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। SEE ... https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-iit-kanpur-professor-manindra-agrawal-prediction-on-coronavirus-4th-w...